हमारा मकसद
मत्ती 19:14 यीशु ने कहा, छोटे बच्चों को मेरे पास आने दो, और उन्हें मना मत करो, क्योंकि स्वर्ग का राज्य एसों ही का है।'
बाईबल फॉर चिल्ड्रन तस्वीरों वाली बाईबल की कहानियाँ और मिलते जुलते समान को बाँटने के ज़रिये से बच्चों की यीशु मसीह से मुलाक़ात कराने के लिये मौजूद है, जो वर्ल्ड वाइड वेब, सेल फोन / पीडीए, छपे रंगीन ट्रैक्स और रंग भरने वाली किताबों जैसे अलग-अलग रूपों और मीडिया मे हैं।
ये बाईबल कहानियाँ दुनिया के 1.8 करोड बच्चों को जहाँ कहीं भी संभव हो मुफ़्त मे बाँटी जानी हैं।.